नही खत्म हो रहा ट्रेनों में जहर खुरानों का आतंक

0

चंदौली /लाख प्रयास के बाद ट्रेनों में जहर खुरान गिरोह के सदस्यों का आतंक खत्म नहीं हो रहा है। बुधवार की शाम गुवाहाटी से आनंद बिहार जा रही नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन में सवार सेना का जवान जहर खुरानी का शिकार हो गया। ट्रेन के मुगलसराय पहुंचने पर उसे मंडलीय लोको चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जवान द्वारा समय से साथी को सूचना दिए जाने से उसका सामान लूटने से बच गया।
जहरखुरान गिरोह के सदस्यों से बचने के ल‌िए रेलवे पुलिस द्वारा लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। यात्रियों को पंपलेट बांट कर,  लाउडस्पीकर से सूचना देकर और नुक्कड़ नाटक के माध्यम से यात्रियों को अनजान व्यक्ति से खाने पीने का सामान न लेने की सीख दी जाती है लेकिन जहर खुरान गिरोह के सदस्य अब रूमाल और पानी के जरिए भी यात्रियों को अपना शिकार बना रहे हैं। एटा निवासी सुशील कुमार (27) पुत्र आराम सिंह सशस्त्र सीमा बल में जवान है। बुधवार को वह नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन के कोच संख्या एस-8, सीट संख्या सात पर सवार होकर गुवाहाटी जा रहा था। इलाहाबाद के आगे ट्रेन चलने पर उसके पास से गुजरे युवक ने उसके मुंह के पास रुमाल झाड़ा। इसके गर्द नाक में घुसते ही जवान अचेत होने लगा। उसने आनन फानन में इसी ट्रेन के बी-1 कोच में सवार साथी जवान विकास चंद को काल कर दिया। इस बीच मुगलसराय रेलवे स्टेशन आ गया। यहां विकास चंद ने साथी को अचेत देख सुरक्षा कर्मियों के साथ 182 नंबर पर काल किया। इसके बाद आरपीएफ की सहायता से सुशील कुमार को मंडलीय लोको अस्पताल पहुंचाया गया। हालांकि उसका सामान गायब नहीं हुआ था।
रिपोर्टर -अशोक जायसवाल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here