अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिला कर्मचारियों को मिला सम्मान

0

चंदौली / अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर स्थानीय रेल मंडल में बेहतर कार्य करने वाली महिला कर्मचारियों को एक समारोह में सम्मानित किया गया।समारोह का आयोजन मुगलसराय रेल मंडल के रेलवे महिला कल्याण संगठन द्वारा किया गया। इस मौके पर संगठन की पदाधिकारियों ने महिला रेलकर्मियों को ड्यूटी के दौरान आने वाली तमाम तरह की परेशानियों और समस्याओं के बारे में भी विस्तार से चर्चा की और उनकी समस्याओ को सुना गया ।महिला रेलकर्मियों को ड्यूटी के दौरान अपनी सुरक्षा के प्रति जागरूक रहने के टिप्स भी दिए गए।इस मौके पर महिला कल्याण संगठन की अध्यक्ष मधु सिंह ने मंडल के अंतर्गत आने वाले सभी रेलवे स्टेशनों पर कार्यरत दो-दो महिला रेलकर्मियों को उनकी उत्कृष्ट सेवा के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।इससे पहले महिला कल्याण संगठन की टीम ने स्थानीय स्टेशन पर जाकर वहा काम कर रही महिलाओं से मिली साथ ही महिला रेलयात्रियों से भी मिलकर यात्रा के दौरान आने वाली समस्याओं की जानकारी प्राप्त की।इस दौरान वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक दयानन्द ने बताया की महिला सुरक्षा को लेकर रेलवे हमेशा प्राथमिकता देता है। वहीं
नगर की सामाजिक एवम सांस्कृतिक सुर सरिता संस्था के सदस्यों व सहयोगियों द्वारा गल्ला मण्डी स्थित सुर सरिता कार्यालय में अंतर्राष्टीय महिला दिवस के अवसर पर गोष्ठी व होली मिलन समारोह का कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व संस्था के संरक्षक चेयरमैन संतोष खरवार ने कहा कि महिला का सम्मान करना हम सब का परम कर्तब्य है। महिला है तो घर है घर है तो परिवार है।समाज में कुछ लोग पेट में ही लड़की का नाम सुनकर मार देते है इसे हम सभी लोगो को मिलकर रोकना होगा।तभी समाज का विकास हो सकता है।बिशिष्टअतिथि व संस्था संरक्षक राधेश्याम गुप्ता ने कहा कि नारी का जो सम्मान करेगा वही समाज में सम्मान पाने का हकदार होगा क्योकि नारी माँ , बहन , बेटी , बहु व पत्नी की रूप होती है।हम सभी को सम्मान देना चाहिए। समाज में अच्छा व पुनीत कार्य करने के लिए मति नीलम सिन्हा , कुमारी रेनू , दीपाली अग्रहरि , शुमा भारद्वाज उर्फ़ सुनन्दा सिंह , पूनम कुमारी , कुमरी प्रियशी जायसवाल को स्म्रति चिन्ह व अंग वस्त्रम् साड़ी अतिथियों द्वारा देकर सम्मान्नित किया गया। ततपश्चात सभी ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर , गले मिलकर , पैर छूकर बड़ो से आशिर्वाद लिया व छोटो को आशिर्वाद दिया।इस अवसर पर वही नगर के देवी गीत पचरा भजन गायक अशोक सिद्धार्थ ने होली गीत सुनाकर सभी को होली रंग में सराबोर कर दिया।अवसर पर मुख्य रूप से श्री प्रवीण पटेल , भीम मोदी , ब्रजेश गुप्ता, सौरभ केसरवानी , साहिल जायसवाल , जय किसन , पंकज शर्मा , राजू चौहान , अखिलेश केसरी , विशाल पांडेय , श्री मति मधु सिंह , प्रतिमा सिंह , बन्दना दुबे , तारा चौहान , डाली भाटिया , काजल सिंह , शामिल रहे।
वहीं सेठ एम आर जयपुरिया स्कूल द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर चंदौली के नियामताबाद ब्लाक के अंतर्गत बेटी पढ़ाओ देश बचाओ कार्यक्रम का आयोजन किया गया l जिसके अंतर्गत नियामताबाद प्रधान श्रीमती किरण सिंह के साथ मिलकर ग्रामीण क्षेत्र की बच्चियों को जयपुरिया स्कूल द्वारा कॉपी किताब चॉकलेट बिस्किट इत्यादि सामग्री वितरित किया गया l जिससे उनको आगे पढ़ने के लिए प्रोत्साहन मिल सके और आगे बढ़ने के लिए प्रेरित हो l इस अवसर पर स्कूल के प्रबंध निदेशक मनोज बजाज ने कहा कि भारत वर्ष में अगर देखा जाए तो भारत में साक्षरता दर 65.3% है जिसमें पुरुषों की 75.85 प्रतिशत वही महिलाओं की केवल 54.16 प्रतिशत है l वही 5 से 9 वर्ष की लड़कियों में 53 प्रतिशत अनपढ़ रह जाती है l यह एक सोचने वाला विषय है और हमारे समाज की एक बड़ी विडंबना है कि हम अपने लड़कों को अच्छी शिक्षा देने के लिए अच्छे स्कूल में भेजते हैं l वह लड़कियों को समान शिक्षा प्रदान करवाते हैं l इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य यही है कि भारत वर्ष में यह जो बच्चे और बच्चियों में शिक्षा का अंतर पाया जा रहा है, इस अंतर को दूर करने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया तथा बच्चों का पढ़ाई के प्रति मनोबल बढ़ेगा बच्चियों के अभिभावक भी प्रेरित हो और बच्चियों की शिक्षा के प्रति अपने उत्तरदायित्व पूरा करें l
बच्चों को आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहन बढ़ाना है जिससे सभी बच्चों का सर्वांगीण विकास हो l जिससे हमारे समाज और देश को आगे बढ़ाने में अपनी सहभागिता प्रदान करें एवं अपने परिवार और देश का नाम रोशन करें l विदित हो कि लड़कियों की शिक्षा हेतु प्रोत्साहन स्वरूप सेठ एम आर जयपुरिया स्कूल बनारस दिनांक 8 मार्च तक एडमिशन फीस पर 100 % छूट दे रहा है जिसके माध्यम से लड़कियों का मार्ग प्रशस्त हो सके l इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन प्रबंध निदेशक मनोज बजाज निदेशक श्यामसुंदर बजाज प्रधानाचार्य आशीष सक्सेना , विपिन पाण्डेय,अभिषेक गुप्ता ,अरुण भारती, अतुल श्रीवास्तव ,अभिषेक मिश्रा आदि लोग उपस्थित थे l
रिपोर्टर -अशोक जायसवाल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here