किसान की पुराल जलकर राख

0

जनपद शामली के कोतवाली कैराना भूरा बाईपास मार्ग पर विद्युत विभाग की लापरवाही सामने आई है विद्युत विभाग की लापरवाही से एक किसान की हजारों रुपए की ट्रैक्टर ट्रॉली में भरी पुराल जलकर राख हो गई है मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने आग पर काबू पाया है किसान ने प्रदेश सरकार से मुआवजे की मांग की है

क्या है पूरा मामला

जनपद शामली के कोतवाली कैराना भूरा बाईपास मार्ग पर बंजारा बस्ती के समीप कैराना निवासी किसान यासीन अपने ट्रैक्टर ट्रॉली में पुराल. भरकर अपने घर जा रहा था जैसे ही किसान नगर के कैराना हसन फैक्ट्री के समीप पहुंचा तो रोड के ऊपर से गुजर रही विद्युत विभाग की एचटी लाइन से पुराल का एक गट्ठर टच हो गया जिससे तारों की चिंगारी निकलकर चलती ट्रैक्टर-ट्रॉली के पुराल पर जा गिरी देखते ही देखते पुराल आग के गोले में तब्दील हो गई किसान ने किसी तरह आग की सूचना दमकल विभाग को दी सूचना पर पहुंची दमकल विभाग के कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया किसान यासीन ने प्रदेश सरकार को पत्र भेजकर मुआवजे की मांग की है किसान का कहना है कि उसका लगभग तीस हजार का नुकसान हुआ है जिसका जिम्मेदार विद्युत विभाग है

रिपोर्ट-सचिन शर्मा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here