दूषित पानी से मरी हजारों मछलियाँ

0

शामली के गांव मामोर स्थित झील में दूषित पानी आने से करीब 20 लाख रुपयों की कीमत की हजारों मछली मर गई है। पीड़ित ठेकेदार ने मत्स्य विभाग को सूचित कर पूरी जानकारी दे दी है।मौके पर पहुंचे मत्स्य विभाग के इंस्पेक्टर ने विस्तृत जानकारी एकत्रित कर पीड़ित ठेकेदार को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया है।
दरअसल आपको बता दे कि यह मामला जनपद शामली की कैराना कोतवाली क्षेत्र के गांव मामोर का है। यहां पर प्रदेश सरकार से मछली पालन के लिये 5 वर्ष का एक ठेका किसानों को दे रखा है। यहां गांव के ही रहने वाले ओमसिंह ने यह ठेका लिया हुआ है। इस झील में पिछले 3 से 4 दिनों से लगातार मछलियां मर रही थी। गुरुवार की देर शाम अचानक एक बार फिर हजारो की संख्या में मछलियां मर गयी। जिससे ठेकेदार को करीब 20 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। ठेकेदार का कहना है पास ही के कस्बे कैराना की मीठ फैक्ट्री औऱ कैराना नगर पालिका क्षेत्र के दूषित जल के कारण उसका यह नुकसान है। वो लगातार इसकी शिकायत कर चुका है पर आज तक उसका कोई समाधान नही हुआ है। पीड़ित ठेकेदार ने प्रसाशन से मुआवजे की मांग की है। वही ओमसिंह की शिकायत पर जिला मत्स्य समिति के अध्यक्ष सुमतपाल कश्यप भी मौके पर पहुँचे औऱ पीड़ित ठेकेदार को उचित मुआवजा दिलाये जाने की मांग की।

रिपोर्ट-सचिन शर्मा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here