पुलिस महानिदेशक के निर्देशन में बालिकाओं/महिलाओं को किया गया जागरूक

0

मसौली बाराबंकी। पुलिस महानिदेशक के निर्देशन में बालिकाओं/महिलाओं की सुरक्षा व उत्तर प्रदेश शासन द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के प्रति जागरूक करने हेतु चलाए जा रहे अभियान मिशन शक्ति के तहत महिला बीट अधिकारी शक्तिदीदी उपनिरीक्षक माया यादव ने ग्राम मुंजापुर मे जागरूकता शिविर मे जागरूक किया।

जागरूकता अभियान मे बालिकाओं/महिलाओं से वार्ता कर नारी सुरक्षा, नारी सम्मान, नारी स्वावलम्बन, साइबर अपराध एवं विभिन्न हेल्पलाइन नम्बरों के सम्बन्ध में जागरूक करते हुए अपराध एवं संबंधित अपराधियों के बारे में तत्काल पुलिस एवं शक्ति मित्र महिला पुलिसकर्मियों को सूचना देने के लिए जागरूक किया । महिलाओं एवं बालिकाओं को हेल्पलाइन 1076 मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, 1090 वीमन पावर हेल्पलाइन, 1930 साइबर अपराध हेल्पलाइन, 102 स्वास्थ सेवा, 108 एंबुलेंस सेवा, 1098 चाइल्ड हेल्प लाइन तथा 1078, 181, 112 आदि के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया तथा सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर मौजूद ऐप फेसबुक/ट्वीटर/इंस्टाग्राम आदि का सावधानी पूर्वक इस्तेमाल करने एवं महिला अपराध आदि की जानकारी देते हुए उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया। बीट अधिकारी शक्तिदीदी द्वारा बीट क्षेत्र में महिला अपराध से सम्बन्धित पीड़िताओं से मिलकर उनकी आवश्यक काउंसलिंग करते हुए उनकी समस्याओं का सामाधान किया जा रहा है एवं आवश्यकतानुसार यथोचित सहायता उपलब्ध कराई जा रही है तथा बीट क्षेत्र में प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रों का गुणवत्तापूर्ण व त्वरित निस्तारण के साथ ही साथ अराजकतत्वों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्यवाही की जानकारी दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here