कोटवासडक व जैदपुर फीडर बंद हो जाने से सैकड़ों गांवों की बत्ती गुल

0

बनीक़ोडर बाराबकी, हल्की बरसात में
कोटवासडक व जैदपुर फीडर बंद हो जाने से सैकड़ों गांवों की बत्ती गुल हो गई । ऐसे में उमस भरी गर्मी से लोग बेहाल रहे ।
फीडर बंद होने से करीब 100 गांव व बाजार में विद्युत आपूर्ति बाधित रही । रातभर लोग उपकेंद्र से जानकारी लेते रहे । उच्चाधिकारियों तक शिकायत पहुंचने पर विद्युत कर्मियों ने आई फाल्ट दुरुस्त कर आपूर्ति शुरू कराई । वही मोहम्मदपुर के पास कल्यानपुरवा में लाइन का अचानक तार टूट जाने से गांव की विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई। कोटवासडक एवं जैदपुर फीडर के सनौली रेहरिया, किठूरी, झंडीकपुरवा, लालगंज, कल्यानपुरवा, ईश्वरीगंज, इस दौरान हजार लोगो ने रात भर उमस और गर्मी से बेहाल रहे।उधर ग्राम सभा गाज़ीपुर के मजरे पूरे अधुर्ज गांव में करीब एक माह से ट्रांसफार्मर फुंका पड़ा है ।तमाम शिकायतों के बाद भी ट्रांसफार्मर नही बदला गया है ।जिससे उपभोक्ता काफी परेशानी झेल रहे हैं ।
अधिकारी शिकायत करने पर कहते हैं एक-दो दिन में लग जाएगा लेकिन अभी तक ट्रांसफार्मर नहीं बदल गया है। ग्रामीण उपभोक्ताओं ने जिलाधिकारी बाराबंकी से ट्रांसफार्मर जल्द बदलवाने की गुहार लगाई है ।

रिपोर्टर
डॉ एम एल साहू आवाज़ ए जिंदादिल ब्यूरो प्रमुख उत्तर प्रदेश।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here