मोहल्ला पीर बटावन सिटी चौकी इंचार्ज समस्त स्टाफ सहित किसान नेता शोएब राइन के आवास पीर बटावन पहुंचकर ईद की दी बधाई

0

मोहल्ला पीर बटावन सिटी चौकी इंचार्ज समस्त स्टाफ सहित किसान नेता शोएब राइन के आवास पीर बटावन पहुंचकर ईद की दी बधाई

पत्रकार अमन मिश्रा

ईद इस्लाम धर्म के प्रमुख त्योहारों में एक हैं जिसमें रमजान खत्म होने के बाद शव्वाल की पहली तारीख को मनाया जाता है रमजान के पूरे महीने मुसलमान रोजा रखते हैं और रमजान की समाप्ति के साथ ही रोजा भी खत्म हो जाता है इसलिए ईद को रमजान के अंत का भी प्रतीक माना जाता है ईद_ उल_ फितर खुशियों का त्यौहार है इसलिए इसे लोग धूमधाम के साथ मनाते हैं।

 

और कई दिन पहले से ही सभी इसकी तैयारियो मैं जुट जाते हैं ईद के दिन सुबह लोग नहाने के बाद नए कपड़े पहनते हैं मस्जिदों और ईदगाहों में ईद की नमाज पढ़ी जाती है और घर-घर मीठी सेवाईया बनती हैं लोग आपस में गले मिलकर ईद की मुबारकबाद देते हैं और बड़े अपने से छोटे को ईदी देते हैं और आपको बता दें कि पीर बटावन के सिटी चौकी इंचार्ज किसान नेता शोएब राइन के आवास पर अपनी टीम के साथ जाकर के किसान नेता शोएब राइन को गले मिलकर ईद की मुबारकबाद देते हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here