बम तथा विस्फोटक पदार्थ बनाने वाली फैक्टरी का हुआ खुलासा

0

चंदौली /

 

बम तथा विस्फोटक पदार्थ बनाने वाले फैक्टरी का हुआ खुलासा

मुगलसराय चंदौली मुगलसराय पुलिस को भारी मात्रा में बम बनाने का उपकरण बारूद एव विस्फोटक सामग्री बरामद की इस बाबत मंगलवार को पुलिस अधीक्षक चंदौली श्री संतोष कुमार सिंह ने मुगलसराय कोतवाली में पत्रकारों से रूबरू होते हुए बताया कि मुखबिर की सूचना पर ग्राम मढ़िया नई बस्ती पड़व के दो व्यक्ति गुड्डू और पप्पू अपने मकान में विस्फोटक पदार्थ रखे हैं तथा यह लोग विस्फोटक पदार्थ बनाने का कार्य घनी आबादी के बीच कर रहे हैं इस सूचना पर विश्वास करके मुगलसराय पुलिस ने 10:30 बजे के करीब मडिया स्थित मुखबिर द्वारा चिन्हित आवास पर दबिश दी जिसमें उस्मान अली उर्फ गुड्डू जिसके हाथ में 15 किलो के पीले रंग के प्लास्टिक के डिब्बे में भरा हुआ सिल्वर रंग का पाउडर बरामद हुआ तथा दूसरे ने अपना नाम अब्दुल्ला और पप्पू बताया जामा तलाशी से दाहिने हाथ में लिए हुए 15 किलो के प्लास्टिक के डिब्बे में भरा हुआ काले रंग का पाउडर बरामद हुआ पकड़े गए व्यक्तियों से बरामद पदार्थ के बाबत पूछा गया तो बताएं कि साहब यह बारूद है जिसमें हम लोग बम आदि विस्फोटक बनाते हैं तथा बताया कि हम लोग अवैध रूप से बम बनाते हैं तथा हमारे कमरों में बम और बारूद बनाने के उपकरण है इस बात पर विश्वास करके गुड्डू के नए मकान से भारी मात्रा में बम बारूद बनाने के उपकरण व सामग्री तथा भारी मात्रा में तैयार बम बरामद किए बरामदगी जिस मकान से हुई वह घनी आबादी में है तथा कभी भी अप्रिय घटना घट सकती थी जिसे देखते हुए पुलिस ने दोनों को धर दबोचा जिनके पास से 60 किलो बारूद 30 किलो गंधक पाउडर 130 आदत सुतली बम 8 किलो लोहे का बुरादा 5 किलो एल्मुनियम का खुदरा चार बोरी बांस के खोखले सांचे 36 लोहे का पेचकस फसल चलनी सुतली बम बनाने के उपकरण बरामद किए गए गिरफ्तार करने वाले प्रभारी निरीक्षक मुगलसराय शिवानंद मिश्रा उप निरीक्षक प्रसून श्रीवास्तव चौकी इंचार्ज जलीलपुर उप निरीक्षक शिवाकांत पांडे विपिन सिंह संजय दुबे जय प्रकाश राय कांस्टेबल हरिशंकर सिंह मौजूद रहे

रिपोर्ट – अशोक जायसवाल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here