चन्दौली में महिला दिवस का आयोजन

0

चन्दौली /ग्राम्या संस्थान, महिला स्वास्थ्य अधिकार, UNTF एवं मैसवा के संयुक्त तत्वाधान वृहस्पतिवार को ब्लाक सभागार में महिला दिवस का आयोजन किया गया, दिवस का उद्घाटन सी.ओ. राजकुमार सिंह, सीएचसी नौगढ़ से डा. अमित व अमदहां चौकी इन्चार्ज तीरथ राज यादव ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित करके किया । कार्यक्रम में लालतापुर की किशोरियों द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। गीत के बाद संस्थान की सचिव बिंदु सिंह ने कहा की महिलाओं के अधिकारों व जेंडर न्याय के लिए पुरुष व लड़के भी आगे आ रहे हैं !उत्तर प्रदेश के करीब 22 जिलों में अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर 5 हजार से ज्यादा पुरुषों ने महिला हिंसा को ख़त्म करने व महिला पुरुष समानता को बढ़ावा देने के लिए संकल्प लिया है,उन्होनें कहा कि पिछड़े क्षेत्र नौगढ़ में हम लोग महिला पुरुष में समानता को लेकर 22 सालों से काम कर रहे हैं | जिसमें विभिन्न गतिविधियों के मदद से लोगों को जागरूक किया जा रहा हैं अब इसका असर नौगढ़ में दिखने लगा है|
इंसाफ के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य व मैसवा के जिला समन्वयक सुरेन्द्र ने कहा की एक साथ राष्ट्रीय अभियान पुरुषों व लड़कों के द्वारा उत्तर प्रदेश सहित देश के कई राज्यों में चलाया जा रहा है इस अभियान के अंतर्गत समाज में चल रही ऐसी सोच व मान्यताओं को बदलने की कोशिश कर रहे हैं जिसमें महिलाओं व लड़कियों को कमतर माना जाता है आज महिलायें किसी भी जगह पुरुषों से कम नहीं हैं जरुरत है मौका देने की और यह मौका हमें या आपको देना होगा |
महिला सम्मेलन में नीतू द्वारा बताया गया की ८ मार्च को पूरी दुनिया में महिला दिवस के रुप में मनाया जाता है आज नौगढ़ में महिला दिवस का आयोजन किया जा रहा है जिसमें लगभग 200 महिला, पुरुष व किशोरिया शामिल है| चौकी इंचार्ज अमदहा ने अपने वक्तव्य में कहा कि आमतौर पर हम पुलिस वालो को ड्यूटी के लिए बुलाया जाता है लेकिन ग्राम्या संस्थान हम वर्दी वालो को मंच देती है अपने विचारों को रखने के लिए आज महिला दिवस के अवसर पर मैं आप सबसे कहना चाहूगां कि आप लोगों को हम लोगों से मदद की आवश्यकता है उसे हम लोग करेंगे।
सी.ओ. राजकुमार सिंह ने महिलाओं को घरेलू हिंसा कानून के बारे में विस्तार से जानकारी दिया और बोले कि आप लोगों के पास मेरा सरकारी नम्बर होगा आप लोग जरूरत पड़ने पर किसी समय फोन कर सकती हैं आप लोगों की मदद की जायेगी।

बीडीओ रमेश कुमार यादव ने कहा कि सरकार के तरफ से जो भी योजनाएं चलाई जा रही है उसमें महिला को ही मुखिया माना जा रहा है इसलिए महिलाएं कब किसी से कम नहीं है। इस दौरान रीठिया पंचायत के प्रधान, अमदहा पंचायत के प्रधान, एडीओ पंचायत नौगढ़, पत्रकार साथी व महिला स्वास्थ्य अधिकार मंच से डंगरी, रामरती, प्यारी, तेतराबनो, लीलावती, संगीता, रेखा, भागमानी, तरंग से बबिता ,संगम, सुमन, लालती, सविता, अमरशीला, त्रिभुवन, रामविलाश, बच्चालाल, आदि शामिल रहे। कार्यक्रम का संचालन नीतू ने व धन्यवाद सुरेन्द्र द्वारा देकर समाप्त किया गया|

रिपोर्ट- अशोक जयसवाल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here