3 बजे धवर्रा में जिलाधिकारी ने लगायी चौपाल, दिए जांच के आदेश

0

अजनर महोबा /जैतपुर बिकास खण्ड के धवर्रा मे जिलाधिकारी सहित जिले के सभी विभागो के अधिकारी तीन बजे गाव पहुचे जहा विधालय मे चौपाल लगा लोगो की समस्याये सुनी इसके पूर्व ग्राम प्रधान रवि वर्मा पंचायत मित्र रविन्द्र खरे केबीच काफी विवाद होता रहा जिसकी शिकायत ग्राम प्रधान ने जिलाधिकारी से की जिस पर जिलाधिकारी ने छेत्राधिकारी कुलपहाड को जाच कर कार्यवाही के आदेश दिए इसके बाद गाव मे पेयजल स्वास्थ्य शिक्षा आदि के बारे मे जानकारी ली जहा गाव मे कुल छप्पन हेण्ड पम्प लगे होने की जानकारी हुई इनमे तीस हैण्ड पम्प खराब थे जिन्हे तुरन्त ठीक कराने के लिए जल निगम को निर्देश दिए उन्होने गाव मे तुरन्त मिनी पी एच सी चालू करने के आदेश दिए इसके बाद गाव वालो से उन्होने कहा कि अगर गांव ओ डी एफ हो जाए तो गाव को तीन करोड की पेय जल योजना मिल जायेगी उन्होंने गाव मे पाच स्थानो पर टंकी बना कर समवरसिवेल हैण्ड पम्पो मे लगा कर फौरीइन्तजाम कराया ग्रामीणो ने आवासो के वितरण मे धांधली का आरोप लगाया जिस पर जिलाधिकारी ने जाच के आदेश दिए!
रिपोर्ट -आशीष अग्रवाल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here