प्रधान प्रतिनिधी को खेतों में चकमार्ग पटवाना पड़ा भारी,मिली जान से मारने की धमकीLl

0

प्रधान प्रतिनिधी को खेतों में चकमार्ग पटवाना पड़ा भारी,मिली जान से मारने की धमकी

मसौली,बाराबंकी।सचिवालय का भय दिखाकर ग्रामीणों,अधिकारी व कर्मचारियों पर अनावश्यक दबाव बनाने वाले थाना क्षेत्र मसौली के दबंग व्यक्ति अम्बरीश मौर्या व सगे भाई ने अमदहा में चकरोड पटाई के दौरान सरकारी कार्य में अवरोध उत्पन्न कर प्रधान प्रतिनिधि को जाति सूचक गालियां देकर गली -गलौज किया और जान से मारने की ऐलानिया धमकी दी। पीड़ित प्रधान प्रतिनिधि ने थानाध्यक्ष मसौली को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। थाना क्षेत्र के प्रधान प्रतिनिधि बलजीत सिंह ने मसौली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि गांव में सरकारी चकरोड की पटाई का कार्य चल रहा था। जिसमें गांव के अम्बरीश मौर्य,लालता मौर्य पुत्रगण पुत्ती लाल मौर्य जो कि एक दबंग व सरहंग किस्म के व्यक्ति है। यह लोग सरकारी चकरोड पर अवैध कब्जा कर अतिक्रमण किये हुए है। जिससे ग्रामवासियों को अपने खेतों तक पहुंचने में कठिनाई का सामना करना पड़ता है। इस मामले में राजस्व विभाग द्वारा चकरोड की पैमाइश कर चिन्हांकन भी कर दिया गया था। उसके बाद भी दबंग अम्बरीश मौर्य व उनके भाई द्वारा रास्ते पर ही पेड़ के बड़े -बड़े बोटे व ठूंठ रखकर रास्ता अवरुद्ध किया गया है। जब पटाई का कार्य उनके खेतों के करीब पहुंचा तो विपक्षी गणों द्वारा चकरोड न पाटने की बात कही और जाति सूचक शब्दों का प्रयोग कर गाली गलौज पर आमादा हो गये और मारपीट करने लगे।

विपक्षियों ने जान से मारने की ऐलानियां धमकी देते हुए कहा कि तुम्हारी प्रधानी चलने नही देंगे क्योंकि हमारी पहुँच सचिवालय के बड़े अधिकारियों व मंत्रियों तक है।प्रधान प्रतिनिधि किसी तरह से विपक्षियों से जान बचाकर न्याय दिलाने हेतु प्रार्थना पत्र देने आया है। जब मीडियाकर्मियों ने मौके पर जाकर हकीकत देखी तो ग्रामीण कमलेश मौर्य, उमाकांत मौर्य , फकीरे लाल ,विनीत मौर्य इत्यादि ग्रामीणों ने बताया पूर्व में उच्चाधिकारियों को प्रार्थना पत्र देकर करीब 35 वर्षों बाद चकरोड पटाई का कार्य सभी की सहमति से शुरू हुआ लेकिन गांव के अम्बरीश मौर्या जो अपने ऊँची पहुँच का भय दिखाकर अवैध कब्जा किये हुए।वह नही चाहते है कि गांव का विकास हो।इस मौके पर पूर्व प्रधान गुड्डू मौर्या, रिंकू मौर्य ,श्री राम मौर्य सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here