बतौर मुख्य अतिथि सांसद ने किया सांसद_खेल_स्पर्धा का आरम्भ

0

बतौर मुख्य अतिथि सांसद ने किया सांसद_खेल_स्पर्धा का आरम्भ

रिपोर्ट प्रकाश सिंह

मा० प्रधानमंत्री आदरणीय श्री *Narendra Modi* जी के आह्वान पर संसदीय लोकसभा क्षेत्र कैसरगंज में 20 नवंबर से 25 दिसंबर 2021 तक *KheloIndia* के अंतर्गत *खेलेगा_इंडिया_तभी_तो_बढ़ेगा_इंडिया* ” *सांसद खेल स्पर्धा महाकुंभ2021 देवीपाटनमंडल का ओलंपिक* ” कार्यक्रम आयोजक,अध्यक्षता में आज सांसद खेल स्पर्धा का एकलव्य महाविद्यालय जरवल में शुभ आरंभ माननीय सांसद बृजभूषण शरण सिंह परसपुर ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अजय सिंह व भावी विधायक प्रत्याशी कर्नलगंज 298 के द्वारा किया गया एकलव्य महाविद्यालय जरवल में सांसद खेल स्पर्धा श्रृंखला के अंतर्गत जरवल ब्लाक के न्याय पंचायत स्तर के प्रतिभावान प्रतिभागियों का पुरुष सीनियर- जूनियर 200 ,400 ,1600 मीटर दौड़, महिला सीनियर-जूनियर 100, 200, 400 मीटर दौड़ व पुरुष सीनियर जूनियर कबड्डी,वॉलीबॉल, खो खो प्रतियोगिता में मुख्यअतिथि के रुप में पहुँचकर छात्र-छात्राओं द्वारा पुष्प वर्षा कर अभूतपूर्व हार्दिक स्वागत अभिनंदन कर मां सरस्वती एवं बजरंगबली जी की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित एवं पुष्प अर्पित कर सांसद खेल स्पर्धा महाकुंभ का उद्घाटन किया। प्रांगण में विशिष्ट अतिथियों के साथ उपस्थित प्रतिभावान खिलाड़ियों का फ्लैग मार्च में सम्मिलित होकर सलामी लेकर खेल प्रारंभ करने की अनुमति प्रदान की। तथा इस प्रतियोगिता में खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया पांच दिनों तक चलने वाली यह प्रतियोगिता में दौड़,बॉलीबाल, कबड्डी, कुश्ती,क्रिकेट,खो-खो अन्य विभिन्न खेलों का आयोजन किया जा रहा।

इस प्रतियोगिता का समापन समारोह रघुकुल विद्या पीठ विद्यालय गोंडा में परम श्रद्धेय स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई जी के अभूतपूर्व जन्मदिन 25 दिसम्बर के मौके पर किया जाएगा। इस सांसद खेल स्पर्धा में सभी प्रतिभावान खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन कर प्रतियोगिता में विजयी खिलाड़ियों को टीशर्ट पहनाकर पुरस्कृत कर उन्हें जीत की हार्दिक बधाई एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।


इस अवसर पर सांसद ने कहा
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार हर गांव में एक खेल का मैदान व्यामशाला उपकरणों की उपलब्धता कराने का काम कर रही है
आज हमें संकल्प लेना है कि अपने गांव में खेल का माहौल बनाएंगे और स्वस्थ साक्षर हरा भरा देवीपाटन मंडल बनाने का संकल्प पूरा करेंगे। ओर जब तक हमारी सांस चलती रहेगी इस प्रतियोगिता को हर वर्ष ऐसे ही भव्य आयोजन कराया जाएगा । दुनिया बदले ना बदले हम लोग को मिलकर स्वस्थ, साक्षर, हरा भरा,के क्षेत्र में देवीपाटन मंडल बदलना है । हमें सबसे पहले अपने शरीर की पूजा करना चाहिए और मुझे पूर्ण विश्वास है कि माननीय नरेंद्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व में एक दिन भारत जरूर खेल के क्षेत्र में विश्व गुरु बनेगा।


इस शुभवासर पर विशिष्ट अतिथि वासुदेव सिंह चेयरमैन परसपुर, अजय सिंह ब्लाक प्रमुख परसपुर, इंद्र प्रताप सिंह शिक्षक संघ अध्यक्ष राकेश सिंह चौहान, गुड्डू सिंह मालव प्रधान,एवं उपस्थित समस्त सम्मानितजन,खेल प्रेमियों ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन कर हौसला बढ़ाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here