दो सप्ताह में हो विद्युत आपूर्ति का सुधार अन्यथा होगा उपकेंद्र का घेराव

0

मसौली बाराबंकी। क्षेत्र की बदहाल विद्युत व्यवस्था को लेकर गुरुवार को भारतीय किसान यूनियन राधे गुट ने विद्युत उपकेंद्र मसौली का घेराव कर दो सप्ताह मे विद्युत व्यवस्था मे सुधार लाने का अल्टीमेटम दिया है।
भारतीय किसान यूनियन राधे गुट के राष्ट्रीय अध्यक्ष राधे लाल यादव की अगुवाई मे इकट्ठे हुए सैकड़ो कार्यकर्ताओ ने मसौली पावर हाउस से सफलाई होने वाली विद्युत आपूर्ति मे सुधार लाने के लिए नारेबाजी करते हुए चेतावनी दी कि यदि दो सप्ताह मे विद्युत आपूर्ति एव कटौती मे सुधार नही लाया तो इसको लेकर किसान यूनियन आरपार की लड़ाई लड़ने के लिए बाध्य होगी।

राष्ट्रीय अध्यक्ष राधेलाल यादव ने कहा कि कस्बा मसौली सहित रामपुर, सहाद्तगंज, बांसा बड़ागांव मे लो वोल्टेज को लेकर उपभोक्ता काफी परेशान रहते है। जिलााध्यक्ष सुएब राइन ने कहा कि बिजली का बिल निकालने वाले रीडिंग ज्यादा दिखाकर उपभोक्ताओ को परेशान कर रहे है उन्होंने विभाग से किसानो को विद्युत वसूली के नाम पर उत्पीड़न बंद करने की अपील करते हुए किसानो से कहा कि यदि विद्युत आपूर्ति मे सुधार नही हो रहा है तो कोई भी किसान बिल की अदायगी न करे। प्रदेश अध्यक्ष रीतू एडवोकेट के आहवान पर क्षेत्र के तमाम लोगो ने उपकेंद के घेराव मे सहयोग किया।
इस मौक़े पर महेंद्र यादव, प्रमोद यादव, डा बिलाल, आफ़ताब अंसारी, सुहेल अंसारी, इस्लाम राइन, गुड्डू यदव लल्लन राइन सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here