डीजल-पेट्रोल व बढ़ती महंगाई को लेकर कॉंग्रेसियों ने किया धरना प्रदर्शन

0

गागलहेडी/ डीजल-पेट्रोल व बढ़ती महंगाई को लेकर कॉंग्रेसियों ने किया धरना प्रदर्शन

शुक्रवार दोपहर देहरादून रोड पुलिस चौकी के सामने स्थित पेट्रोल पम्प पर देहात विधान सभा से कॉंग्रेस विधायक मसूद अख्तर ने पार्टी कार्यकर्ताओ के साथ रसोई गैस व पेट्रोल की बढ़ती कीमतों को लेकर सरकार विरोधी धरना प्रदर्शन कर नारे लगाये।
लगभग दो घण्टे चले इस धरना प्रदर्शन मे मसूद अख्तर ने केंद्र व राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि कोरोना काल मे वैसे ही जनता रोजी रोटी को तरस रही है ऊपर से रसोई गैस और डीजल पेट्रोल की कीमते आसमान छू रही है।महंगाई अपने चरम पर है किसान और मजदूर त्राहि त्राहि कर रहे है लेकिन सरकार के कानो पर जूं तक नही रेंग रही है।जिसका जवाब जनता आने वाले विधान सभा के चुनाव मे तानाशाही सरकार को कुर्सी से हटाकर देगी।


वही खड़े कुछ लोगो की शिकायत विधायक मसूद अख्तर को लेकर भी नजर आयी जिनमे नदीम का कहना है कि विधायक बने साढ़े चार साल हो गये है लेकिन विधायक जी अपनी देहात विधान सभा मे कभी नजर नही आये।
जिसके जवाब मे विधायक मसूद अख्तर ने सफाई देते हुए कहा कि ऐसा नही है कि मुझे किसी ने बुलाया हो और मे ना आया हूँ लेकिन हर एक के यहा जाना सम्भव नही होता है।
इस दौरान कॉंग्रेस पार्टी के ब्लॉक पुंवारका अध्यक्ष शिव कुमार राणा,ब्लॉक बलियाखेडी अध्यक्ष मौ.गुलफाम,विधान सभा प्रभारी राकेश मोंगा,इनाम प्रधान,पदम सिंह,ओम सिंह,रिहान कैलाशपुर,इसरार,फरमान,यूसुफ,जब्बार,भूरा आदि मौजूद रहे।


धरना स्थल पर थाना अध्यक्ष सत्येन्द्र कुमार रॉय ,कस्बा गागलहेड़ी चौकी प्रभारी प्रमोद कुमार पुलिस टीम के साथ मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here