थाना सदर बाजार पुलिस एवं क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम को मिली बड़ी सफलता

0

थाना सदर बाजार पुलिस एवं क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम को मिली बड़ी सफलता

थाना सदर बाजार पुलिस एवं क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम को मिली बड़ी सफलता

अवैध तमंचा एवं शस्त्र बनाने वाले अन्तर्राजीय गिरोह का किया पर्दाफाश

2 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार, इनके के कब्जे से भारी मात्रा में बने एवं अधबने तमंचे एवं शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद
_______________________

सहारनपुर। थाना सदर बाजार पुलिस व क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने अवैध शस्त्र बनाने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के दो शातिर बदमाशों को दबोचकर उनके कब्जे से भारी मात्रा में बने व अधबने तमंचे व शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद कर लिए। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ वांछित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. एस. चन्नपा ने पुलिस लाईन सभागार में पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि थाना सदर बाजार प्रभारी हरेंद्र सिंह, उपनिरीक्षक के. पी. सिंह, उपनिरीक्षक हरिओम सिंह, उपनिरीक्षक धीरज कुमार व सर्विलांस प्रभारी अजब सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दिल्ली रोड पर मवीं कला से आगे आवास विकास के खाली पड़े क्षतिग्रस्त मकान में अवैध तमंचे बनाते समय दो शातिर बदमाशों नीटू कुमार पुत्र रमेश चंद्र निवासी ग्राम पीतपुर थाना लक्सर जिला हरिद्वार तथा रूचिन कुमार पुत्र ऋषिपाल निवासी ग्राम हासिमपुरा थाना देवबंद को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दो देशी पिस्टल 32 बोर, एक देशी रिवाल्वर 32 बोर, 4 तमंचे 315 बोर, तीन अधबने तमंचे, 5 अधबनी बैरल, कारतूस व शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद कर लिए।


एसएसपी डा. एस. चन्नपा ने बताया कि पकड़े गए आरोपी अवैध शस्त्र बनाने के अभ्यस्त अपराधी हैं जो छिपकर अवैध शस्त्र, तमंचे व पिस्टल बनाकर उन्हें ऊंची कीमत पर जनपद के गांव देहात में बेचकर धन कमाते हैं। उन्होंने बताया कि आरोपियों के आपराधिक इतिहास की जानकारी हासिल की जा रही है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here