मजलूमों, ग़रीबो व असहाय लोगों की मदद के लिये बनी है संस्था: विशाल कश्यप

0

हे माँ भवानी! कोरोना से बचाइए-माँ भवानी सेवा संस्था ने हवन कर महामारी से मुक्ति दिलाने की कामना की…

संस्था के पदाधिकारियों ने मिलकर किया हवन यज्ञ-पूजन…गरीबों में माँ भवानी का प्रसाद किया वितरित

मजलूमों, ग़रीबो व असहाय लोगों की मदद के लिये बनी है संस्था: विशाल कश्यप

सहारनपुर:-ज़िलें में यह कहना आश्चर्य चकित होगा कि कोई भी संस्था बनने से पहले या बनने के बाद कितने समय में अपनी सेवा जनता के बीच पहुँचकर करती है, कुछ ही लोग होंगे जिन्होनें कुछ बनते ही मानव सेवा की हो, लेकिन जनपद सहारनपुर में एक ऐसी संस्था सामने आयी है जिसके बारे में आप भी सुनेंगे या पढ़ेंगे तो आश्चर्य चकित होना लाज़मी है, जी हां! हम बात कर रहें माँ भवानी सेवा संस्था की, संस्था का प्रमाण पत्र मिलते ही संस्था के सचिव विशाल कश्यप ने पदाधिकारियों के साथ माता शाकुम्भरी पहुँचकर भूखे जानवरों व भूखें लोगो को फल व भोजन वितरित किया था, उसी क्रम में माँ भवानी सेवा संस्था निरंतर ज़रूरत मंद लोगो की सेवा कर रही है, इस योगदान में हक़ीक़त नगर निवासी सुखीजा परिवार का अहम योगदान रहा है, शहर की जानीमानी माँ भवानी सेवा संस्था भूतेश्वर मंदिर रोड़ द्वारा यहाँ सरदार कॉलोनी स्थित शिव धाम महादेव मंदिर प्रांगण में मंदिर के पुजारियों के द्वारा वैदिक मंत्रों के उच्चारण कर हवन यज्ञ-पूजन किया गया, वहीं माँ भावनी से कोरोना महामारी से मुक्ति दिलाने की कामना की गई, देश की सुख शान्ति सम्रद्धि के लिये प्रार्थना की गयी, संस्था के पदाधिकारियों द्वारा हवन यज्ञ के बाद हलवा चने से बना प्रसाद सब को वितरित किया गया, साथ ही प्रसाद को कुष्ठ आश्रम सहित सड़क पर राहगीर घूम रहे लोगों को भी वितरित किया गया, मंदिर में अध्यक्षता करते हुए विशाल कश्यप ने बताया कि हमारी संस्था के द्वारा विगत एक सप्ताह से लगातार शहर में जरूरतमंदों की सेवा की जा रही है, पर कोरोना वैश्विक महामारी को देखते हुए संस्था परिवार के द्वारा बड़ा कार्यक्रम नही किया गया है, साधारण तरीके से माँ भावनी का हवन यज्ञ- पूजन किया गया, संस्था सभी से अपील करती है कि इस महामारी की लड़ाई में सरकार के द्वारा जारी किए गए एडवाइजरी को इमानदारी पूर्वक पालन करें, माँ भवानी सेवा संस्था के द्वारा हवन पूजन में अपनी माँ के लिये चांद पर प्लाट खरीदने वाले सुखीजा परिवार ने भी बढ़चढ़कर हिस्सा लिया है, इस दौरान संस्था के सभी पदाधिकारियों में प्रवीण कुमार, विजय सैनी, विशाल कश्यप, हर्ष गांधी, रितेशक, आशु सैनी, आशुतोष वर्मा, अभिनव वर्मा, प्रेम पाल सैनी,सागर कपिल, कमल कुमार, निखिल सेनी दीपक बब्बर, मोनी कश्यप सहित अन्य परिवार के लोग मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here