इस भागम भाग जिंदगी में लोग अपनी सेहत का ख्याल नहीं करते

0

रामसनेहीघाट बाराबंकी,
इस भागम भाग जिंदगी में लोग अपनी सेहत का ख्याल नहीं करते ,जैसे दांतों की साफ सफाई न करने से बुजुर्गों को छोड़ो छोटे-छोटे बच्चों के दांत खराब हो रहे हैं। उक्त बातें लखनऊ के ,जी, एम,यू लखनऊ के दंत रोग विशेषज्ञ डा अनिल कुमार ने भिटरिया चौराहा हैदरगढ़ रोड पर एक प्रेस वार्ता के दौरान कहा ।उन्होंने कहा कि आज के समय में छोटे-छोटे बच्चों को आर सी टी ,पायरिया का रोग मुख्य हो गया है l

इसका मुख्य कारण दांतों की साफ सफाई अच्छे से ना करना ,सही तरीके से मंजन न करना आदि ।, ब्रश को अच्छे तरीके से करना चाहिए उसके बाद गुनगुने पानी में नमक डालकर या माउथवॉश से कुल्ला अवश्य करना चाहिए। जिससे मुंह में दुर्गंध ना होने न पाए, मसूड़े और दातों में खाना भरने से मुंह में गंदगी रहती है। इससे दांतों में पायरिया रोग दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है । इसलिए दांतों की साफ सफाई अच्छे से करना चाहिए जिससे हमारे दांत सुरक्षित रहे।

रिपोर्ट
डा एम एल साहू
ब्यूरो प्रमुख उत्तर प्रदेश

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here